Advertisement
नुनबिल पुल से गिरा ट्रक 16 मवेशियों की हुई मौत
दलाही : दुमका-नाला मुख्य मार्ग पर दलाही नुनबिल नदी पुल पर मवेशी लदे एक एलपी ट्रक पलट गया. जानकारी के अनुसार ट्रक नम्बर बीआर 01/एजी 7374 दुमका से नाला होकर पश्चिम बंगाल जाने वाला था. इसी क्रम में ट्रक अनियंत्रित हो कर दलाही में नुनबिल नदी के पुल से टकरा गया और नदी में जा […]
दलाही : दुमका-नाला मुख्य मार्ग पर दलाही नुनबिल नदी पुल पर मवेशी लदे एक एलपी ट्रक पलट गया. जानकारी के अनुसार ट्रक नम्बर बीआर 01/एजी 7374 दुमका से नाला होकर पश्चिम बंगाल जाने वाला था. इसी क्रम में ट्रक अनियंत्रित हो कर दलाही में नुनबिल नदी के पुल से टकरा गया और नदी में जा गिरा.
घटना सोमवार सुबह करीब पांच बचे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में कुल 20 मवेशी लदे थे. सभी मवेशियों के पैर व गले रस्सी से आपस में बंधे हुए थे. ट्रक पलट जाने से 16 मवेशियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जानकार सूत्र बताते हैं कि मवेशी लदा यह ट्रक बिहार से झारखंड होकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. मवेशियों की कीमत लगभग दस लाख रुपये होने का अनुमान है. ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना स्थानीय मसलिया थाना को मिली, तो पुलिस घटना स्थल पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. जिंदा बचे सभी मवेशी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. ड्राइवर, खलासी सहित चार लोग सुरक्षित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement