Advertisement
उबल रहे आदिवासी
दुमका : असम में आदिवासी निर्मम हत्या के विरोध में संताल परगना महाविद्यालय छात्रवास के छात्रों ने शुक्रवार को विवि गेट के समीप असम के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. छात्रों ने मांग की कि इस घटना को देखते हुए केंद्रीय सरकार आदिवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अविलंब ठोस […]
दुमका : असम में आदिवासी निर्मम हत्या के विरोध में संताल परगना महाविद्यालय छात्रवास के छात्रों ने शुक्रवार को विवि गेट के समीप असम के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. छात्रों ने मांग की कि इस घटना को देखते हुए केंद्रीय सरकार आदिवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अविलंब ठोस कदम उठाये और वहां के आदिवासी भाइयों को सुरक्षा मुहैया करायी जाय ताकि आदिवासी समाज के लोग भयमुक्ति हो सके.
मौके पर मोहन दास सोरेन, विनय मुमरू, सिद्धोर हेंब्रम, श्यामदेव हेंब्रम, राजीव बास्की, संजीव बास्की, राजेंद्र मुमरू, करण नाथ टुडू, मैनेजर सोरेन, सुभाष हेंब्रम, अशोक मुमरू आदि उपस्थित थे. शुक्रवार को मौन जुलूस में हुल वैसी के अलावा जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र, फ्रेंडस ऑफ ट्राइबल, बोडिंग मेमोरियल ट्रस्ट, संताल यूनाइटेड फ्रंट, जिला स्कूल के छात्र व एसकेएमयू के छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया. जुलूस में दीप नारायण साह, अरविंद कुमार वर्मा, राकेश पराशर, उमाशंकर चौबे, तामोल मुमरू, जान सोरेन,निर्मला मुमरू, प्रभाकर टुडू, डॉ सुशील मरांडी, प्रेमानंद सोरेन, योगेंद्र किस्कू, नोवेल किशोर मरांडी, सुब्रत चक्रवर्ती, मनोज कुमार साह, हविल मुमरू, मनु बेसरा, ईजे सोरेन, सोनत किस्कू, वैजनाथ हांसदा, सोलोमन, विश्वजीत टुडू, नीरज बेसरा, मनोज मरांडी, होपना मुमरू, मिस्त्री मरांडी, विजय टुडू आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement