13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख खबर// विभिन्न होटलों में की गयी छापेमारी, स्टार प्रचारकों को क्षेत्र छोड़ने का निर्देश

– होटल शाश्वत में मिले लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष, दी गयी इलाका छोड़ने की हिदायत- प्रशासन को मिली थी चुनाव प्रचार के बाद भी होटलों में स्टार प्रचारकों के ठहरे रहने की शिकायत- मैहर गार्डन में वसंत सोरेन के नाम पर बुक था कमरा, नहीं मिले वसंत———————–संवाददाता, दुमकाचुनाव आयोग को मिली शिकायत और दिये गये […]

– होटल शाश्वत में मिले लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष, दी गयी इलाका छोड़ने की हिदायत- प्रशासन को मिली थी चुनाव प्रचार के बाद भी होटलों में स्टार प्रचारकों के ठहरे रहने की शिकायत- मैहर गार्डन में वसंत सोरेन के नाम पर बुक था कमरा, नहीं मिले वसंत———————–संवाददाता, दुमकाचुनाव आयोग को मिली शिकायत और दिये गये निर्देश के बाद दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने शहर के प्रमुख होटलों में छापेमारी की, जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं तथा बाहर से आये स्टार प्रचारकों के ठहरने की खबर थी. एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि उन्होंने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कुछ होटल की जांच करायी गयी. इनमें होटल शाश्वत, होटल सोना एवं मैहर गार्डन शामिल थे. मैहर गार्डन में एक कमरा मुख्यमंत्री सह दुमका प्रत्याशी हेमंत सोरेन के भाई और झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष वसंत सोरेन के नाम से बुक था. हालांकि वसंत सोरेन वहां नहीं मिले. श्री कुमार ने बताया कि यह कमरा बंद था. वहीं होटल शाश्वत में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता मिले, जिन्हें तुरंत विधानसभा क्षेत्र छोड़ने के लिए कहा गया. वहीं अन्य होटल के कुछ कमरों में ताला बंद मिला. एसडीओ ने सभी वैसे स्टार प्रचारकों को विधानसभा क्षेत्र छोड़ने को कहा है, जो इस क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं. छापेमारी के दौरान दुमका नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार भी शामिल थे.—————–18-डीएमके-छापेमारी 1/2होटल में छापेमारी करते एसडीओ सुधीर कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें