25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आब्जर्वर बीबी शर्मा ने दिया निर्देश// तैयारी हो ऐसी कि न रहे भूल की गुंजाइश

संवाददाता, दुमकादुमका विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक बीबी शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार ने उन्हें निर्वाचन पूर्व की तैयारियों से अवगत कराया. प्रेक्षक श्री शर्मा ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकरियों को कहा कि निर्वाचन में होने वाले भूल को पूर्व में ही हमें […]

संवाददाता, दुमकादुमका विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक बीबी शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार ने उन्हें निर्वाचन पूर्व की तैयारियों से अवगत कराया. प्रेक्षक श्री शर्मा ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकरियों को कहा कि निर्वाचन में होने वाले भूल को पूर्व में ही हमें चिन्हित कर लेना चाहिए एवं ऐसी तैयारी की जानी चाहिए कि किसी भी प्रकार की चूक एवं भूल की गुंजाईश न हो. उन्होंने यह भी कहा कि सर्दी के मौसम में निर्वाचन कर्तव्य का निर्वहन थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन हमें मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा. निर्वाचन पूर्व इवीएम की तैयारी इस प्रकार हो कि निर्वाचन के दिन उसमें गड़बड़ी की संभावना नगण्य हो. बैठक में श्री शर्मा ने दुमका विधान सभा में पड़ने वाले दोनों प्रखंडों दुमका एवं मसलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों से प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधा-व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही सामान्य, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या एवं निर्वाचन पूर्व तैयारी का भी जायजा ली. उन्होंने पदाधिकारियों को बीएलओ को यह निर्देश दिया कि मतदाता परची का वितरण ससमय एवं सुनियोजित तरीके से संबंधित मतदाताओं के बीच की जाय. दुमका एवं मसलिया के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की तैयारियों से प्रेक्षक को अवगत कराया. ————–10 डीएमके 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें