28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य प्रेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण

प्रतिनिधि,काठीकुंडशिकारीपाडा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक संदीप भटनागर ने काठीकुंड प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण किया. मधुबन, कर्णपूरा, आस्ताजोड़ा, खैरबनी व काठीकुंड और आस पास के बूथों का निरीक्षण करते हुए भवन सहित शौचालय व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. शिवतल्ला स्थित केंद्रीय रेशम बोर्ड में कोकुन की तैयारियों व इसकी कृषि के बारे में […]

प्रतिनिधि,काठीकुंडशिकारीपाडा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक संदीप भटनागर ने काठीकुंड प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण किया. मधुबन, कर्णपूरा, आस्ताजोड़ा, खैरबनी व काठीकुंड और आस पास के बूथों का निरीक्षण करते हुए भवन सहित शौचालय व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. शिवतल्ला स्थित केंद्रीय रेशम बोर्ड में कोकुन की तैयारियों व इसकी कृषि के बारे में कृषकों से जाना. मौके पर बीडीओ सीके दास, बीपीओ सामुएल किस्कू आदि उपस्थित थे.—————-फोटो 8 डीएमके-57काठीकुंड बाजार स्थित बूथ का निरीक्षण करते अधिकारी——————मुन्नी हांसदा ने किया जनसंपर्ककाठीकुंड . मार्क्सवादी समन्वय समिति की शिकारीपाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी मुन्नी हांसदा ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों के समस्याओं को जाना. प्रत्याशी ने दुबाईडीह, बिछियापहाड़ी, दुधिया, जमनी, चौधार व बड़तल्ला गांव में जनसंपर्क किया. मौके पर चरण, गणेश हांसदा, अनवर, बाबुराम, दिलदार अंसारी, रोशन मुर्मू आदि मौजूद थे.——————–लोजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोटकाठीकुंड . लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष जयदेव पाल व बीजेपी अल्पसंख्यक मोरचा के खलिल अंसारी ने आस्ताजोडा पंचायत में जनसंपर्क किया. लोगों से मिलते हुए एनडीए गंठबंधन के शिकारीपाड़ा से लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील लोगों से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें