Advertisement
ऊंची कूद में लड़कियों का दबदबा
दुमका : जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुक्रवार को दुमका गांधी मैदान में शुरू हो गया. जिले के उपायुक्त हर्ष मंगला ने इस चैंपियनशिप की विधिवत शुरुआतकी. उन्होंने कहा कि पढ़ने-लिखने की तरह खेलकूद का भी हमारे जीवन में महत्व है. इसमें भी भविष्य के अवसर प्रबल हैं. उन्होंने […]
दुमका : जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुक्रवार को दुमका गांधी मैदान में शुरू हो गया. जिले के उपायुक्त हर्ष मंगला ने इस चैंपियनशिप की विधिवत शुरुआतकी. उन्होंने कहा कि पढ़ने-लिखने की तरह खेलकूद का भी हमारे जीवन में महत्व है. इसमें भी भविष्य के अवसर प्रबल हैं.
उन्होंने किशोर-किशोरियों से आह्वान किया कि वे ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले तथा अपनी प्रतिभा को साबित कर निरंतर आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के अंदर प्रतिभा है, केवल उसे अवसर प्रदान किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि थोड़ा प्रयास किया जाय तो प्रतिभावान बच्चे खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान जरूर बना सकते हैं.
उन्होंने 1500 मी के बालक एवं बालिका वर्ग में विजेताओं को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. उद्घाटन समारोह में परीक्ष्यमान आइएएस आकांक्षा रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंकू, जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, डीपीआरओ प्रभात शंकर, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे आदि मौजूद थे. जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का संयोजन एवं संचालन सचिव वरुण कुमार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement