नोनीहाट : मतदाता जागरूकता को लेकर जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट और राजासिमरिया पंंचायत में संचालित लोक शिक्षा केंद्र की ओर से सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षा केंद्र के प्रेरक दिनेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. दिनेश कुमार कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव है.
राजासिमरिया पंचायत के प्रेरक मधुकांत साह के अगुआई में सेविका मीना देवी सहायिका मुन्नी मुर्मु, सहिया मकोदी हेंब्रम ने बदरामपुर, ठाड़ी एवं कटिंबा गांव में डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया. रैली में प्रेरक उषा देवी, विजय कुमार, टुनटुन यादव, बुल्टी दास, मधुमिता दास एव शिक्षिका रेणु देवी, गौरी मोदक सेन आदि थे.