दुमका में सुखदेव भगत ने कहा
18 तक का वक्त, प्रयास जारी!
दुमकाझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि राज्य में लोकतांत्रिक सरकार बनाने की कवायद जारी है. झामुमो भी सरकार बनाने के पक्ष में हैं. इसके लिए आलाकमान से बात हो रही है.
समान विचारधारा वाले दलों से भी वार्ताओं का दौर जारी है. दुमका पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में श्री भगत ने कहा कि झामुमो ने हमेशा ही कांग्रेस को राजनीतिक सहयोग प्रदान किया है. इसलिए कांग्रेस राज्य में उसके साथ सरकार बनाने का प्रयास कर रही है. राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र का विकल्प नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार बनाने को लेकर अंतिम निष्कर्ष पर बात आनी बाकी है. अभी 18 जुलाई तक का वक्त हमारे पास है.
एक सवाल के जवाब में श्री भगत ने कहा कि सीएम कौन होगा, यह मिल-बैठकर तय किया जायेगा. लेकिन इतना तय है कि जिसकी संख्या बल ज्यादा है, उन्हें उतनी तबज्जो मिलेगी. राजद और निर्दलीय विधायक भी इस धर्मनिरपेक्ष सरकार में शामिल होंगे.
मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे दागी विधायक
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार बनी तो दागी विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जायेगा.उन्होंने इस बात को खारिज किया कि कांग्रेस के कोई हविधायक सरकार बनाने के विरोध में हैं. श्री सिंह ने कहा कि ऐसी बात होगी भी तो नेताओं-कार्यकर्ताओं से इसपर विमर्श किया जायेगा.
मौके पर मौजूद पूर्व डिप्टी सीएम प्रो स्टीफन मरांडी ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता गंठबंधन नहीं चाहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के झंडे-पोस्टर जलाने का काम किया है, वैसे दल के साथ तालमेल संगठनात्मक दृष्टि से उचित नहीं होगा. संताल परगना में इससे संगठन प्रभावित भी होगी.
होगी झामुमो के साथ वार्ता !
दुमका में ही हैं शिबू-हेमंत
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनके बेटे हेमंत सोरेन दुमका में ही हैं. ऐसे में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और झामुमो नेताओं में बातचीत होने की भी संभावनाएं हैं. हालांकि कांग्रेस नेताओं ने इस बात से इनकार किया कि दोनों दलों के नेताओं में इस तरह की कोई बैठक या बातचीत दुमका में होगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा : वे लोग भोगनाडीह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये हैं. हूल दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश एवं कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद भी भोगनाडीह पहुंचेंगे.