दुमका : भाजपा संगठन में नये जिलाध्यक्ष के रूप में दिनेश दत्ता के मनोनयन से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय एवं राष्ट्रीय सचिव लुईस मरांडी के प्रति श्री दत्ता के चयन के लिए अपना आभार व्यक्त किया है.
कार्यकर्ताओं ने कहा है कि श्री दत्ता के लंबे सांगठनिक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा. पार्टी दुमका में नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी और आने वाले चुनाव में दमदार जीत दर्ज करेगी.
बधाई देने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल व अनुज आर्य, मुकेश अग्रवाल, भगवान केशरी, वैद्यनाथ टुडू, भोला कसेरा, मिठु झा, मनोज साह, विश्वनाथ नंदी, मृणाल मिश्र, अमित रक्षित, संजीव भगत, शिवदत्त सिंह, अमरदीप कुमार, चंदन कुमार, सुदीप कुमार, सौरभ कुमार, ओम केशरी, संतोष कु मार, आशीष बोस, महेश कु मार गण, हरेंद्र प्रसाद, स्वरूप कुमार सिन्हा, गरीब दास, संजय यादव, राजेश मंडल, अभिजीत सिंह, चंदन झा, सुरेंद्र केशरी, युवा मोरचा मीडिया प्रभारी विजय कुमार, रूपलाल राय, निरोज भंडारी, विजय पाठक, पवन मंडल, केदार मंडल, छविनाथ मंडल, सुधीर पाल, राहुल राय, दिनेश भंडारी, विजय चक्रवर्ती, बामाचरण मंडल, सोनो राय, रेजिना मुमरू, रेशम मुमरू, बबलू मलिक, किशोर मंडल आदि शामिल हैं.