27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान क्लब सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुुखीकरण सह कार्यशाला

प्रतिनिधि, मसलिया ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में इलाहाबाद बैंक दुमका के सौजन्य से गुरुवार को प्रखंड के हथियापाथर पंचायत भवन सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह क ार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया शारदा मरांडी ने की. जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता अंजन बोस व उत्पल कुमार ने उपस्थित […]

प्रतिनिधि, मसलिया ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में इलाहाबाद बैंक दुमका के सौजन्य से गुरुवार को प्रखंड के हथियापाथर पंचायत भवन सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह क ार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया शारदा मरांडी ने की. जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता अंजन बोस व उत्पल कुमार ने उपस्थित किसान क्लब क े सदस्यों को प्रशिक्षण की जानकारी दी. कार्यशाला में अगरबत्ती निर्माण, मशरूम उत्पादन, टीवी, डीवीडी, फोटोग्राफी,ब्यूटीशियन,दो पहिया मरम्मती, पत्तल सिलाई, बकरी पालन, वस्त्र निर्माण, फूल उत्पादन, खिलौना निर्माण सहित 23 किस्मों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर किसान क्लब के मुख्य सचेतक रोबेन मरांडी, सहदेव मरांडी, दिलीप कुमार मंडल, किरीट भूषण मंडल, धरम मंडल, गौराचांद मंडल, गायना किस्कू , प्रेम सोरेन, सूरजमुनी मरांडी, कालेश्वर मरांंडी, मधुसूदन राणा, समीर साहा, सफीक अंसारी, आयुप अंसारी, दिशापति हेंब्रम, रिंकू मिर्धा, महाप्रसाद साहा सहित अनेक किसानों ने भाग लिये.——————–फोटो-20 डीएमके /मसलिया1 एवं 2 किसान क्लाब के सदस्यों उपस्थित व पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें