//कहा, हमारी पार्टी 1825 दिन से तैयारी में, दूसरे दल 18-20 दिन सेसंवाददाता, दुमकापूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में दिलचस्प होगा. इसी चुनाव में पता चलेगा कि संताल में किसका गढ़ है. उन्होंने दुमका के मैहर गार्डन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी 1825 दिनों से तैयारी में है, जबकि दूसरे दल 18-20 दिन से तैयारी में लगे हैं. जेवीएम के पक्ष में उन्होंने अच्छा परिणाम आने का दावा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा इत्मिनान है तथा जनता पर पूरा भरोसा भी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे इस बार का विधानसभा चुनाव वहीं से लड़ेंगे, जो सीट खाली रह जायेगा. श्री मरांडी ने कहा कि संताल की जनता ने झामुमो को काफी साथ दिया है. 14 साल में बाप-बेटे कई बार सत्ता में रहे. रोजगार के अभाव में लोग आज भी बंगाल में पलायन करने को विवश हैं. अस्पताल ढंग का नहीं है. मरीज सिउड़ी, रांची या भागलपुर जाने को विवश हैं. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, दवा भी नहीं है. विद्यालयों में शिक्षक नहीं है. छात्रों को अब तक पुस्तक नहीं मिली. श्री मरांडी ने कहा कि सत्ता में रहने वाली झामुमो क्या कहकर जनता से वोट मांगेगी ——————–जनता अच्छी सरकार चुनेगी : प्रदीपप्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि जनता के बीच अपनी बात घोषणा पत्र के जरिये जेवीएम पहुंचायेगा. समय सीमा के अंदर सभी काम करने का एलान करने वाली जेवीएम पहली पार्टी है. कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य होगा, जहां सरकार बनने पर किसानों को भी पेंशन दिया जायेगा. श्री यादव ने कहा कि जनता अच्छी सरकार, अच्छा मुख्यमंत्री चाह रही है. बाबूलाल के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है.
BREAKING NEWS
चुनाव में पता चलेगा, संताल में गढ़ किसका : बाबूलाल
//कहा, हमारी पार्टी 1825 दिन से तैयारी में, दूसरे दल 18-20 दिन सेसंवाददाता, दुमकापूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में दिलचस्प होगा. इसी चुनाव में पता चलेगा कि संताल में किसका गढ़ है. उन्होंने दुमका के मैहर गार्डन में पत्रकारों से बातचीत में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement