23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैम्पस// डिग्री थ्री का रिजल्ट जारी, 79.16 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

प्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन ने स्नातक खंड-तीन सत्र 2013 का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रो अहसन ने बताया कि कला सामान्य में 194 में 124 , कला ऑनर्स में 6120 में 4922, विज्ञान सामान्य में 6 में से 3, विज्ञान ऑनर्स में 922 में से […]

प्रतिनिधि, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन ने स्नातक खंड-तीन सत्र 2013 का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रो अहसन ने बताया कि कला सामान्य में 194 में 124 , कला ऑनर्स में 6120 में 4922, विज्ञान सामान्य में 6 में से 3, विज्ञान ऑनर्स में 922 में से 656, कॉमर्स सामान्य में 80 में से 60 एवं कॉमर्स ऑनर्स में 589 में से 497 विद्यार्थी सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा में कुल 7911 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 6262 छात्र उतीर्ण हुए है. मौके पर डीएसडब्ल्यू विनोद कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा, चीफ टेबुलेटर मेरी मारग्रेट टुडू, डॉ निर्मला त्रिपाठी, डॉ राजीव रंजन, सुमित्रा हेंब्रम, रंजना त्रिपाठी, डॉ धनंजय मिश्रा आदि उपस्थित थे……………………………..परीक्षा परिणामसंकाय शामिल उत्तीर्ण प्रतिशतआर्ट्स जेनरल 194 124 63.92 प्रतिशत आर्ट्स ऑनर्स 6120 4922 80.42 प्रतिशतसाइंस जेनरल 6 3 50.00 प्रतिशतसाइंस ऑनर्स 922 656 71.15 प्रतिशतकॉमर्स जेनरल 80 60 75.00 प्रतिशतकॉमर्स ऑनर्स 589 497 84.37 प्रतिशत————————————-कुल 7911 6262 79.16 प्रतिशत———————————— फोटो11 डीएमके: कैम्पसडिग्री थ्री का रिजल्ट प्रकाशित करते कुलपति व अन्य पदाधिकारी गण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें