शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के मलुटी गांव में जमीन में हिस्सेदारी को लेकर घरेलु विवाद में गोराचंद चटर्जी की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक गोराचांद अपने परिवार में जमीन में हिस्सेदारी को लेकर दबाव बना रहा था.
चर्चा है कि इस बात को लेकर शुक्रवार व शनिवार को उसका झगड़ा भी भाई, बहनोई व घर के सदस्यों से हुआ था. शनिवार को उसकी हत्या कर दी गयी और रविवार की सुबह लाश को ठिकाने लगाने के लिए आनन-फानन में श्मशान घाट ले जाया गया. इसके बाद लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मामले की जानकारी चौकीदार निरेन मिर्धा ने थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी प्लयेर किस्कू जब तक श्मशान घाट पहुंचे, लाश जल चुकी थी. चौकीदार के बयान पर पुलिस ने गोराचंद चटर्जी के पिता लखीराम चटर्जी, मां स्वर्णमयी चटर्जी, भाई विश्वपति, बहन करोबी तथा बहनोई विमल भट्टाचार्य के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 74/13 में भादवि की धारा 302, 201 तथा 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली.
थाना प्रभारी प्लेयर किस्कू ने बताया कि श्मशान में लाश जलाने के स्थल से फूस की चटाई, राख, बांस का टुकड़ा आदि जब्त किया गया है. इस संबंध में अनुसंधान जारी है