दुमका : झामुमो जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ र्दुव्यवहार की घटना की झारखंड विकास मोरचा ने कड़ी निंदा की है. गुरुवार को झाविमो कीजिला कमेटी ने श्री सिंह के इस व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तथा परिवहनकर्मियों के बाद अब पत्रकारों के साथ हुए र्दुव्यवहार मामले को लेकर उनकी आलोचना की है. कहा कि एक तरफ सरकार पत्रकारों के लिए पांच लाख की दुर्घटना बीमा की बात करती है, वहीं उसी पार्टी के जिला अध्यक्ष पत्रकारों के साथ र्दुव्यवहार करते हैं. झाविमो ने जिला प्रशासन से पत्रकारों द्वारा की गयी शिकायत पर कार्रवाई की मांग की है.
श्री सिंह द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ किये गये र्दुव्यवहार की निंदा करने वालों में पूर्व डिप्टी सीएम प्रो स्टीफन मरांडी, डॉ सुशील मरांडी, केंद्रीय समिति सदस्य परितोष सोरेन, मतीन अंसारी, छोटू मुमरू, भोली गुप्ता, रविकांत मिश्र, पिंटू अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रमेश मुमरू, उपाध्यक्ष विवेकानंद राय, विनोद यादव, जिला महामंत्री धर्मेद्र सिंह, सचिव निताई भंडारी, मार्था हांसदा, आशिष मुमरू, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण पंडित, नगर उपाध्यक्ष द्वारिका साह, संतोष धीबर, मो टिंकू शामिल हैं.