बीमारी की चपेट में छह और मरीज
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड जोंका पंचायत के हेटतीनघरा गांव में डायरिया महामारी का रूप ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग इसे नियंत्रण कर पाने में असफल साबित हो रहा है. वहीं रविवार को और छह मरीज बीमार पड़ गये. गांव में अबतक कुल बाइस मरीज ग्रसित हो गये हैं. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश कुमार स्वास्थ्य […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड जोंका पंचायत के हेटतीनघरा गांव में डायरिया महामारी का रूप ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग इसे नियंत्रण कर पाने में असफल साबित हो रहा है. वहीं रविवार को और छह मरीज बीमार पड़ गये. गांव में अबतक कुल बाइस मरीज ग्रसित हो गये हैं. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश कुमार स्वास्थ्य टीम को साथ लेकर गांव में मरीजों के इलाज में जुटे हैं.
स्लाइन व दवा दी जा रही है. मरीजों को ओआरएस का घोल दिया जा रहा है. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी ने ग्रामीणों से पानी उबाल कर पीने तथा बासी भोजन नहीं करने की सलाह दी. जलजमाव न हो इसके निर्देश दिये गये. वहीं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement