दुमका : जदयू के राष्ट्रीय महामंत्री गुलाम रसूल बलियावी ने भाजपा पर एनआरसी जैसे मुद्दों पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है. कहा है कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर समझौता नहीं किया जाना चाहिए.
यह बिल्कुल सही है. भाजपा का इरादा धारा 370, तीन तलाक व एनआरसी का माइलेज लेने की थी. पर जनता उनके इन विषयों के पॉलीटिकल मार्केटिंग को स्वीकार नहीं करना चाह रही. इसलिए न तो महाराष्ट्र और न ही हरियाणा में उन्हें जनता ने माइलेज दिया. झारखंड में भी जनता जवाब देगी. कहा कि झारखंड में जनता एनडीए-यूपीए दोनों को देख चुकी है. दोनों को सत्ता में बिठा कर आजमा चुकी है.