25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीश्वर में कंटेनर ने युवक को कुचला, मौत

रानीश्वर (दुमका) : मसानजोर थाना क्षेत्र के दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ पर मुरजोडा लैंपस के पास सड़क हादसे में एक साइकिल सवार पहाड़िया युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मसानजोर थाना प्रभारी धरमवीर सिंह ने घायल अवस्था में युवक को घटनासथल से दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर […]

रानीश्वर (दुमका) : मसानजोर थाना क्षेत्र के दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ पर मुरजोडा लैंपस के पास सड़क हादसे में एक साइकिल सवार पहाड़िया युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मसानजोर थाना प्रभारी धरमवीर सिंह ने घायल अवस्था में युवक को घटनासथल से दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रह है कि हादसा कंटेनर से धक्का लगने से हुई. मृतक की पहचान 26 वर्षीय राजीव पुजहर के तौर पर की गयी है. वह रानीश्वर बाजार से साइकिल से वापस अपने घर टोंगरा थाना क्षेत्र के सिजुआ जा रहा था. मुरजोडा लैंपस के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कंटेनर ने धक्का मार दिया.
मसानजोर पुलिस ने बताया कि कंटेनर को लेकर उसका चालक भाग गया. घायल राजीव को इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था, पर उसकी मृत्यु हो गयी.
जाम हटाने पहुंची तीन थाने की पुलिस
राजीव के मौत की खबर सुनते ही परिजन व स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठ कर जाम कर यातायात सेवा पूरी तरह से ठप कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर मसानजोर, टोंगरा, रानीश्वर पुलिस पहुंची है, पर सड़क जाम कर रहे लोगों के आक्रोश व तेवर को भांपते हुए पुलिस पीछे हटकर दूर से ही स्थिति का जायजा लेती रही. मृतक के दो बेटी व एक बेटा है. पत्नी सुहागिनी पुजहर ने बताया कि वह पति के साथ दुर्गापूजा का बाजार करने छोटे बच्चे को गोद में लेकर रानीश्वर गयी थी.
लौटने के समय पति साइकिल से घर लौट रहा था. सुहागिनी छोटे बच्चे और सामान लेकर ऑटो से घर लौट रही थी. रास्ते में मुरजोडा के पास दुर्घटना घटी. मृतक की मां चिंतामनि पुजहर का भी रो-रोकर बुरा हाल है. सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय मसानजोर पुलिस सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही थी और दुर्घटना स्थल पर ही राजीव की मृत्यु हो गयी थी. कंटेनर को नहीं रोके जाने का प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया है. मृतक मजदूरी कर परिवार चलाता था.
आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-सिउड़ी रोड किया जाम
मृतक रानीश्वर बाजार से साइकिल से वापस अपने घर सिजुआ जा रहा था
तीन घंटे बाद जाम हटा
दुमका के सीओ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को तत्काल दस हजार रुपये मुआवजे के तौर पर भुगतान करने के बाद तीन घंटे बाद सड़क जाम हटा. मृतक के परिजन शव को भी सौंपने की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें