बासुकिनाथ : प्रभात खबर में बासुकिनाथ में गंदगी की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार ने बासुकिनाथ शिवगंगा व साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री कुमार ने शिवगंगा के ऊपर कांवरिया पथ पर जहां-तहां पड़े कूड़े के ढेर को अविलंब हटाने का निर्देश दिया.
साथ ही तैयारी की धीमी गति देख असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने पदाधिकारियों को सफाई के साथ मंदिर परिसर में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर मंदिर न्यास समिति सदस्य सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ शैलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय, नप अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह आदि थे.