27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर में खंडित प्रतिमा बदलेगी

बासुकिनाथ : मंदिर प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि मंदिर प्रबंधन मंदिर परिसर स्थित विभिन्न देवी देवताओं के खंडित प्रतिमाओं को बदलने के लिए तैयार है. पंडा धर्मरक्षिणी सभा व स्थानीय लोग शास्‍त्र के अनुसार विद्वान पंडित से सलाह लेकर प्रतिमा को बदलवा सकते हैं. इसके लिए नये मूर्ति को […]

बासुकिनाथ : मंदिर प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि मंदिर प्रबंधन मंदिर परिसर स्थित विभिन्न देवी देवताओं के खंडित प्रतिमाओं को बदलने के लिए तैयार है. पंडा धर्मरक्षिणी सभा व स्थानीय लोग शास्‍त्र के अनुसार विद्वान पंडित से सलाह लेकर प्रतिमा को बदलवा सकते हैं. इसके लिए नये मूर्ति को लाने व उसके प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर न्यास समिति खर्च करेगी. बीडीओ श्री दास ने कहा कि मूर्ति बदलने की प्रक्रिया में पंडा समाज को पहल करनी होगी मंदिर प्रबंधन उसे पूर्ण सहयोग करेगा. मंदिर प्रांगण स्थित विभिन्न देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति की पूजा करना शास्‍त्र विरुद्ध है.

मंदिर प्रांगण में खंडित प्रतिमाओं को बदलने के लिए न्यास समिति कई बार पंडा समाज के साथ बैठक कर चुकी है. बैठक में शंकराचार्य से सहमति लेकर खंडित प्रतिमाओं को बदलने का प्रस्ताव उपायुक्त के समक्ष लिया गया था.

पूर्व सांसद सह मंदिर न्यास समिति सदस्य अभयकांत प्रसाद ने कहा कि मंदिर न्यास समिति पंडा समाज को मूर्ति बदलने में पूरा सहयोग करेगी, साथ ही उसपर आनेवाले सभी तरह के खर्च का वहन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें