रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड में एक पदाधिकारी को तीन-तीन पद का बोझ डाल दिया गया है. यहां कल्पना की जा सकती है कि विकास की प्रगति कैसी होगी जहां एक आदमी तीन लोगों का काम कर रहा हो. बता दें कि यहां प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी का पद एक दशक से भी ज्यादा समय से रिक्त है. प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी का लोक सभा चुनाव के पहले अन्यत्र स्थानांतरण हो गया है.
इन दोनों पदों का बोझ प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जीतेंद्र वर्मा संभाल रहे हैं. इसके अलावा रानीश्वर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी का भी दो-दो पद भी वर्षो से रिक्त पड़ा है. जिससे किसानों को कृषि संबंधी जानकारी नहीं मिल पा रही है. दो ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी के प्रभार में जनसेवक दुलाल चंद्र माल है.