25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका: प्रकृति के करीब है मसानजोर पर्यटन की है असीम संभावना

दुमका/रांची : मसानजोर प्रकृति के बेहद करीब है. इसकी सुंदरता गजब की है. वैसे भी झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. इस संभावना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन हुआ है, ताकि राज्य व देश के अन्य हिस्सों से आनेवाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न […]

दुमका/रांची : मसानजोर प्रकृति के बेहद करीब है. इसकी सुंदरता गजब की है. वैसे भी झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. इस संभावना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन हुआ है, ताकि राज्य व देश के अन्य हिस्सों से आनेवाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. श्री दास मंगलवार को दुमका के मसानजोर स्थित नवनिर्मित टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे.
उन्‍होंने कहा : पर्यटन को बढ़ावा देना हम सब की जिम्मेदारी है. इस बारे में सभी को सोचना होगा कि कैसे राज्य के पर्यटन को विश्व पटल पर अंकित किया जाये. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैबिनेट की बैठक 11 दिसंबर को मसानजोर स्थित टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में करने की योजना है. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पैसे की कमी नहीं है. बस दृष्टिकोण सही होना चाहिए.
टेबल टेनिस और कैरम बोर्ड के साथ बोटिंग का उठाया लुत्फ : उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कॉम्प्लेक्स में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए रखे गये टेबल टेनिस, स्नूकर और कैरम बोर्ड पर हाथ आजमाया. उन्होंने कहा : ये सभी खेल अभ्यास के हैं. साथ ही मनोरंजन के साधन भी हैं.
टेबल टेनिस में मुख्यमंत्री का साथ दुमका उपायुक्त मुकेश कुमार ने दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने मसानजोर डैम में बोटिंग का भी लुत्फ भी उठाया. मुख्यमंत्री ने कहा है कि दुमका में पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने में सरकार पीछे नहीं रहेगी. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार कई नये काम करने जा रही है. इसके तहत दुमका में मड हाउस भी बनेगा. सीएसआर फंड से इसके लिए ढाई से तीन करोड़ रुपये दिये जायेंगे. मड हाउस का एक कॉम्प्लेक्स बनेगा जिसमें मिट्टी के आवास, कॉन्फ्रेंस हॉल, कैफेटेरिया इत्यादि बनाए जायेंगे.
मिशन मोड में पूरा हो कार्य : मुख्यमंत्री ने मिशन मोड में बिरसा आवास, आंबेडकर आवास बनाने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में बनाये जा रहे 900 बिरसा आवास को फरवरी तक गुणवत्ता के साथ पूरा करें. इसके लिए जरुरत हो तो सखी मंडल को जिम्मेदारी दें. सखी मंडल को बिरसा आवास बनाये जाने पर प्रत्येक आवास के लिए 1000 रुपये का इंसेंटिव भी दिये जाने का सुझाव दिया. उन्होंने विधवाओं के लिए जिले में बनाये जा रहे1700 अांबेडकर आवास को समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें