Advertisement
दुमका : नहीं काट पाये बैंक का कैश वोल्ट, बचे रकम
एसबीआइ के गोपीकांदर ब्रांच में चोरी का प्रयास वारदात के पहले काट चुके थे सीसीटीवी और अलार्म के तार गोपीकांदर (दुमका) : दुमका जिले में गोपीकांदर प्रखंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में सोमवार की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. ब्रांच के पीछे के दरवाजे का ताला […]
एसबीआइ के गोपीकांदर ब्रांच में चोरी का प्रयास
वारदात के पहले काट चुके थे सीसीटीवी और अलार्म के तार
गोपीकांदर (दुमका) : दुमका जिले में गोपीकांदर प्रखंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में सोमवार की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया.
ब्रांच के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोर बैंक के अंदर प्रवेश करने में भी सफल हो गये थे. चोर इतने शातिर थे कि चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने सबसे पहले बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे व अलार्म का कनेक्शन काट दिया था, ताकि तस्वीर कैमरे में कैद न हो जाये. चोर गैस कटर लेकर बैंक के अंदर गये थे. बैंक के स्ट्रांग रूम में रखे कैश वोल्ट को गैस कटर से काटने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. इससे कैश लूटने से बच गया. बैंक के एक कंप्यूटर का सीपीयू और हार्ड डिस्क चोर अपने साथ ले गये हैं.
घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब सुबह मकान मालिक ने बैंक के पीछे का दरवाजा खुला देखा. इसकी सूचना उन्होंने तुरंत बैंक के
सिक्यूरिटी गार्ड को दी. उसके बाद सूचना गोपीकांदर थाने को दी गयी. समय पर थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल दल-बल के साथ पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण बारीकी से किया. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल पर एक पेचकस व एक रिंच मिला है.
एक दिन पहले ही नये ब्रांच मैनेजर ने किया था योगदान : बैंक के शाखा प्रबंधक अमित झा के मुताबिक बैंक के कैश वोल्ट में लगभग छह लाख रुपये नकद थे, जो लूटने से बच गये. चोरी की घटना से सिर्फ एक दिन पहले उन्होंने गोपीकांदर शाखा में योगदान किया था. बताया कि कैश वोल्ट के वायर कट हो जाने से बैंक का काम प्रभावित है. इंजीनियर के आने के बाद कैश वोल्ट ठीक होगा, तभी बैंक में लेनदेन चालू हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement