काठीकुंड : खनन विभाग द्वारा बिना झारखंड लघु खनिज समनुदान अधिनियम 2014 के तहत बिना परिवहन चलान के आठ वाहनों को पकड़ कर जब्त किया गया़ यह कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी द्वारा काठीकुंड डाकबंगला के समीप की गयी़ पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया बिना चलान के खनन से संबंधित माल ढुलाई से राजस्व को नुकसान पहुंचता है़.
उसी पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है़. शुक्रवार व शनिवार को कुल आठ गाड़िया बिना परिवहन चलान के पायी गयी़ सभी गाड़ियों को काठीकुंड स्थित थाने में जब्त कर रखा गया है़.