दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दासोरायडीह गांव के पास बस पलटने से एक तीर्थयात्री रामराखन तिवारी की मौत हो गयी, जबकि 40 लोग घायल हो गये.
देवघर-बासुकिनाथ में दर्शन-पूजन के बाद बस पर सवार 60 तीर्थयात्रियों का जत्था कोलकाता की ओर जा रहा था. बस में सवार लोग उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अंतर्गत इटियाठोका थाना क्षेत्र के निभिया परसापुर गांव के रहने वाले हैं.