रामगढ़ : थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने के आरोप में मोबाइल दुकानदार नारायण राय तथा मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. तीन दिन पूर्व रामगढ़ बाजार के बीज विक्रेता गौतम कुशमाहा एवं हीरो शोरूम में मोटरसाइकिल सर्विसिंग कराने आए मिथुन यादव का मोबाइल चोरी हुआ था. दोनों ही मामले में मोबाइल चोरी करने वाले की तस्वीर बीज दुकान तथा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गयी थी. मोबाइल चोरी होने के बाद दोनों ही लोगों ने रामगढ़ थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया था.
गुरुवार को मोबाइल चोर द्वारा मोबाइल में दूसरा सिम डाला गया तो उसके डिजिटल लोकेशन व सर्विलांस से अपराधी पकड़ कर लिया गया. अपराधी से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने एक मोबाइल को रामगढ़ के दुकानदार को 3 सौ रुपये बेचने की बात बतायी. अपराधी के निशानदेही पर पुलिस नारायण के दुकान पर पहुंची तो उसके दुकान से चोरी का मोबाइल बरामद हो गया. इधर नारायण राय की माने तो उक्त युवक ने उसे मोबाइल बनाने के लिए दिया था. पकड़े गए अपराधी की पहचान नहीं हो पायी है.