25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के कांवरिये खूब छलका रहे जाम, झारखंड से ले जा रहे हैं शराब

हाल ही में तालझारी से बिहार ले जायी जा रही 2328 पाउच देशी शराब हुई थी जब्त नियमों की अनदेखी कर शराब बेचने व पासिंग कराने के जुर्म में दो हुए थे गिरफ्तार दुमका : बिहार में भले ही शराबबंदी है, लेकिन बिहार की सीमावर्ती इलाके के लोग झारखंड पहुंच कर खूब जाम छलका रहे […]

हाल ही में तालझारी से बिहार ले जायी जा रही 2328 पाउच देशी शराब हुई थी जब्त

नियमों की अनदेखी कर शराब बेचने व पासिंग कराने के जुर्म में दो हुए थे गिरफ्तार
दुमका : बिहार में भले ही शराबबंदी है, लेकिन बिहार की सीमावर्ती इलाके के लोग झारखंड पहुंच कर खूब जाम छलका रहे हैं. सावन में तो कांवरियों को भी खूब जाम छलकाते व शराब खरीदते देखा जा रहा है. दुमका से वे शराब खरीदकर भी चोरी-छिपे बिहार ले जा रहे हैं. दुमका के हंसडीहा व आसपास के इलाके में तो शराब पीने के लिए ही भागलपुर-बांका जैसे इलाके से लोग पहुंचते हैं. ऐसे कई लोगों के ट्रेन से आने का मकसद भी शराब की खरीदारी करना ही होता है. कुछ तो शराब खरीदकर चोरी-छिपे बिहार ले जाने और वहां महंगी कीमत पर उसे बेचने का भी धंधा करते हैं. जुलाई में 28 तारीख को जब सावन शुरू हुआ था. तब दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के रायकिनारी से बिहार ले जाये जा रहे 2328 पाउच में 465 लीटर देशी शराब जब्त किया गया था.
झारखंड से शराब बिहार ले जाये जाने के इस गोरखधंधे का खुलासा बौंसी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने की थी. श्री गुप्ता को सूचना मिली थी कि बाइक से एक शख्स बिहार शराब ले जा रहा है. उसके पास से झारखंड उत्पाद के 25 पाउच देशी शराब बरामद हुए थे. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने खुद की पहचान पप्पू पासवान, घोषपुर, बाराहाट के रूप में बतायी थी. उसी ने खुलासा किया था कि सफेद रंग की बोलेरो में भारी पैमाने पर देसी शराब झारखंड से आ रही है. उस बोलेरो की तलाशी लेने पर 12 कार्टून व छह बोरी में भरे देशी शराब बरामद हुए थे. जब मामले में बिहार पुलिस ने रायकिनारी के शराब दुकान की पड़ताल की तो पाया गया कि उतनी शराब को एकमुश्त बेचने का कोई प्रावधान नहीं है. बेचे गये शराब की कोई इंट्री भी नहीं की गयी थी. ऐसे में उस शराब दुकान को संचालित करने वाले केंद्रखपरा निवासी दिनेश प्रसाद यादव को भी गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें