हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हुआ मेला क्षेत्र
Advertisement
1.40 लाख भक्तों ने किया अरघा से जलार्पण
हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हुआ मेला क्षेत्र कांवरियों की कतार को नियंत्रित करने में सुरक्षा बलों के छूटे पसीने बासुकिनाथ : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 18वें दिन मंगलवार को धूप छांव के बीच बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ जुटी. केसरियामय हो गयी थी बाबा फौजदारीनाथ की नगरी. तीन […]
कांवरियों की कतार को नियंत्रित करने में सुरक्षा बलों के छूटे पसीने
बासुकिनाथ : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 18वें दिन मंगलवार को धूप छांव के बीच बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ जुटी. केसरियामय हो गयी थी बाबा फौजदारीनाथ की नगरी. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरिया से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार डेढ़ लाख कांवरियों ने अरघा में जल डाल कर बाबा फौजदारीनाथ कर सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गूंजता रहा. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया. मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया.
कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला व शिवगंगा पीढ़ , मंडल धर्मशाला तक जा पहुंची. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 22 हजार महिला पुरूष कांवरियों ने जलार्पण काउंटर पर डाला जल. शिवभक्तों ने एलइडी स्क्रीन पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर यहां जलार्पण किया. पाइप द्वारा यह जल सीधे शिवलिंग पर गर्भगृह में गिरता है.
1281 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम किया
अरघा सिस्टम के कारण शीघ्रदर्शनम में कमी हो रही है. मंगलवार को 1281 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम व्यवस्था का लाभ उठाया. शीघ्रदर्शनम से 3,84,300 रुपये की आमदनी हुई. इस व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का रसीद कटाना पड़ता है. रसीद के एवज में उसे टोकन दिया जाता है. मंदिर सिंह दरवाजे से टोकन को प्राप्त कर मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं गर्भगृह में प्रवेश करा कर सुलभ दर्शन पूजन कराया.
4,96,529 रुपये की आमदनी
मंदिर न्यास समिति को मंगलवार मंदिर गर्भगृह गोलक से 89,900 रुपये, जलार्पण काउंटर से 11,830, अन्य स्रोतों से 10,499 रुपये एवं चांदी 34 ग्राम चढ़ावे में प्राप्त हुये. मंदिर गर्भगृह के गोलक से निकले राशि की गिनती प्रशासनिक भवन में प्रखंड कर्मियों के द्वारा की गयी. वहीं अन्य श्रोतों से 4 लाख 74 हजार 200 रुपये प्राप्त हुये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement