23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुस्त दिखा प्रशासन, 2231 गिरफ्तार

बंद. सुबह में रिमझिम बारिश के बीच सड़क पर उतरे विपक्षी दलों के कार्यकर्ता एकजुट दिखा पूरा विपक्ष, विधायक नलिन सोरेन ने टीन बाजार को कराया बंद, प्रदर्शन सरकार के विरोध में जमकर लगाये नारे, कहा किसी भी कीमत पर नहीं देंगे जमीन दुमका : भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन के खिलाफ संयुक्त विपक्षी दलों […]

बंद. सुबह में रिमझिम बारिश के बीच सड़क पर उतरे विपक्षी दलों के कार्यकर्ता

एकजुट दिखा पूरा विपक्ष, विधायक नलिन सोरेन ने टीन बाजार को कराया बंद, प्रदर्शन
सरकार के विरोध में जमकर लगाये नारे, कहा किसी भी कीमत पर नहीं देंगे जमीन
दुमका : भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन के खिलाफ संयुक्त विपक्षी दलों के बंदका उपराजधानी दुमका में व्यापक असर देखने को मिला. सुबह से ही रिमझिम बारिश हाेती रही, बावजूद विपक्षी दलों के नेता-कार्यकर्ता और बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और दुकानों-प्रतिष्ठानों को बंद कराने की अपील करते दिखे. शहर के टीन बाजार चौक पर खुद शिकारीपाड़ा विधायक सह विधानसभा में झामुमो के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन, केंद्रीय समिति के महासचिव विजय कुमार सिंह, जिला संयोजक सुभाष कुमार सिंह व नगर अध्यक्ष रवि यादव के साथ काफी देर तक बंद कराने को लेकर डटे रहे. इधर, पूरा विपक्ष एकजुट होकर पूरे नगर में घूम-घूम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखा. कहा कि किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देंगे. बंद को शहरी क्षेत्र में व्यापक समर्थन तो मिला ही
, ग्रामीण क्षेत्रों में उससे कहीं अधिक असर देखने को मिला. शाम चार बजे तक 2231 बंद समर्थकों के गिरफ्तारी की सूचना प्रशासन ने दी थी. पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि बंद के दौरान कहीं भी कोई अप्रिय व हिंसक वारदात नहीं हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने विधि व्यवस्था को भंग करते देख अलग-अलग स्थानों से बंद समर्थकों की गिरफ्तारी करायी. वाहनों में बिठा कर सभी को कैंप जेल ले जाया गया. शहर में इंडोर स्टेडियम को कैंप जेल बनाया गया था, जहां तकरीबन चार सौ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद लाया गया था.
कहां-कितनी गिरफ्तारी
नगर थाना-344
हंसडीहा- 62
सरैयाहाट- 40
रानीश्वर-91
जरमुंडी-81
जामा-105
शिकारीपाड़ा-406
काठीकुंड-108
मुफस्सिल-196
मसलिया-488
गोपीकांदर-127
रामगढ़-110
मसानजोर-73
कुल-2231
मसलिया में सर्वाधिक 488, शिकारीपाड़ा में 406 गिरफ्तार
जिले में बंद के दौरान सड़क पर वाहनों का आवागमन प्रभावित कराने, रेल रोकने का प्रयास करने तथा विधि-व्यवस्था की स्थिति पैदा करनेवाली भीड़ को पुलिस ने जगह-जगह से गिरफ्तार किया. जिले में सबसे अधिक मसलिया थाना क्षेत्र में 488 बंद समर्थकों ने गिरफ्तारी दी, जबकि शिकारीपाड़ा में 406, दुमका नगर थाना क्षेत्र में 344 बंद समर्थक गिरफ्तार हुए हैं. दुमका के मुफस्सिल थाना में भी 196 समर्थकों की गिरफ्तारी हुई है. काठीकुंड, जामा, गोपीकांदर व रामगढ़ जैसे थाना क्षेत्रों में भी सौ से अधिक बंद समर्थक के गिरफ्तार किये जाने की सूचना मिली है. तालझारी व टोंगरा थाना को छोड़ अन्य सभी थानों में बंद समर्थकों की गिरफ्तारी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें