बसंतराय : प्रखंड अंतर्गत सनौर गांव के समीप गेरुवा नदी तट पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से नदी महोत्सव सह वृहद पौधरोपण अभियान का महगामा विधायक अशोक कुमार भगत ने शुभारंभ किया. चयनित स्थल गेरुवा नदी के तट पर पांच किलोमीटर तक तीस हजार पौधा लगाने का लक्ष्य है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महगामा विधायक ने कहा कि सरकार की डोभा खुदाई डोभी होकर रह गयी है. सरकार इस कार्य में पूरी तरह से विफल रही है. चिंता का विषय है कि कैसे जल स्तर ऊपर होगा.
कहा कि पहले गोड्डा में 1150 मिली वर्षा होती थी, अब 950 मिली वर्षा ही हो रही है. कारण क्षेत्र में तेजी से पौधों का कटना है. वहीं, वन क्षेत्र पदाधिकारी श्रीनिवास दुबे को गांव -गांव जा कर पौधे उपलब्ध कराने को कहा. कार्यक्रम में वन संरक्षक दुमका के जेपी केसरी, वन क्षेत्र पदाधिकारी बोआरीजोर, डीएसपी बबन कुमार सिंह, गोड्डा वन प्रमंडल के सभी वन कर्मी मौजूद थे. बताया जाता है कि कार्यक्रम के पहले दिन करीब 1000 पौधे लगाये गये.