दुमका/ रानीश्वर : बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में मनाया गया. कांग्रेसियों ने एसपी महिला कॉलेज के पास स्थित बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदल कर नवीन सामाजिक व राजनीतिक युग का सूत्रपात किया. बेगारी प्रथा के विरुद्ध आंदोलन चलाया. जमींदारों के घरों व खेतों पर वन की भूमि पर कार्य रुक गया.
मौके पर डॉ सुशील मरांडी, प्रो मनोज कुमार अम्बष्ठ, अरबी खातून, संजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार, सागने मुर्मू, असरफ कमाल, डॉ लक्ष्मण झा, समशाद अंसारी आदि मौजूद थे. वहीं रानीश्वर के प्रखंड परिसर में बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग व विकास भारती विशुनपुर के द्वारा संचालित सिंगल विंडो के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण किया गया.
किसानों को संबोधित कर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल ने पर्यावरण के संतुलन के लिए सभी किसानों को पौधारोपण पर जोर दिया. मौके पर मनरेगा के बीपीओ कन्हैया झा, बीटीएम दीपक साह, जनसेवक देवेश कुमार सिंह, जयप्रकाश, विमान सिंह, सोमनाथ पात्र, रवि यादव आदि उपस्थित थे.