बासुकिनाथ : तालझारी थानान्तर्गत देवघर- बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर देर रात चोरडीहा गांव के समीप अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक रोहन कापरी (26), किशोर कुमार (24) एवं रोहन कुमार (33) शंकरपुर पंचायत केता झगराही गांव का रहनेवाला है. युवक सहारा हटिया में मछली बेचकर बाइक देर रात घर वापस जा रहा था.
तीनों शराब के नशे में धुत था. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल रोहन कापरी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस से देवघर ले गये. दुर्घटना के बाद ट्रक भागने में सफल रहा.डॉक्टर ने रोहन की स्थिति चिंताजनक बतायी है. उसके सिर में गंभीर चोट है.