बासुकिनाथ : तालझारी थानांतर्गत मानुडीह गांव के पूर्णी मुमरू ने गांव के गांगो मरांडी, सूरज मरांडी, बोदीलाल मरांडी, महाशय मरांडी, ग्राम प्रधान देवाशीष मरांडी, ढेना मरांडी व जानगुरु पर घर में घुस कर मारपीट करने व डायन कहने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि जानगुरु के कहने पर आरोपी ने उसे डायन कहा. इसके लिए गांव में पंचायत बैठी. पंचायत में 10 हजार रुपये का महिला पर जुर्माना लगाया गया.
महिला की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उसने जुर्माना देने पर असमर्थता व्यक्त की तो उसके साथ मारपीट करने व गांव से कहीं भी परिवार के साथ चले जाने की धमकी दी गयी. पीड़िता ने बताया कि उसे गांव के चापाकल पर पानी लेने नहीं दिया जाता है, गांव में एक दूसरे के घर आने-जाने व एक साथ मवेशी चराने पर भी पंचायत रोक लगा दी है. परेशान पीड़िता ने पुलिस में शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. भादवि की धारा 323, 341, 384, 448, 385,34 व डायन प्रथा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.