दुमका : विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने को लेकर विभिन्न प्रकार के जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं. इस क्रम में सोमवार को उपविकास आयुक्त शशि रंजन ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के ‘पर्यावरण रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कहा कि आधुनिक युग में सुविधाओं के विस्तार ने सबसे अधिक पर्यावरण को ही चोट पहुंचाया है.
पॉलीथिन आज मानव जाति के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बन गया है. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन को जलाने से निकलने वाले धुएं से ओजोन परत को नुकसान पहुंचाता है, जो ग्लोबल वॉर्मिंग का सबसे बड़ा कारण है. कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो-ऑक्साइड एवं डाइऑक्सींस जैसी विषैली गैस उत्सर्जित होती है.
इनसे सांस, त्वचा आदि की बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है. कहा कि इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि हमें कपड़ा, जूट, कैनवास, नायलॉन और कागज के बैग का इस्तेमाल करना चाहिए. इस वर्ष का विषय ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ के मद्देनजर यह पर्यावरण रथ लोगों में प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से संबंधित जागरुकता फैलाने का काम करेगी. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर भी उपस्थित थे.