रोष. दो दिवसीय हड़ताल पर गये बैंक कर्मचारी, 111 बैंकों में लटका ताला
Advertisement
दुमका में 60 करोड़ का कारोबार प्रभावित
रोष. दो दिवसीय हड़ताल पर गये बैंक कर्मचारी, 111 बैंकों में लटका ताला सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की दुमका : पांच साल में वेतन में महज दो फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव से नाराज इंडियन बैंक एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार से जिले की 111 बैंक शाखाओं के कर्मी दो दिन की […]
सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की
दुमका : पांच साल में वेतन में महज दो फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव से नाराज इंडियन बैंक एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार से जिले की 111 बैंक शाखाओं के कर्मी दो दिन की हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने बैंकों के सामने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पहले दिन की हड़ताल से जिले के बैंकों में 60 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. सुबह 10 बजे से ही बैंक परिसर में कर्मचारियों का जुटना शुरू हो गया. एसबीआइ की मुख्य शाखा के बाद कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एसबीआइ की 37 और इलाहाबाद की 12 शाखाओं के अलावा जिले के 111 बैंक शाखाओं के कर्मियों ने अपने स्तर से विरोध प्रदर्शन किया. एलडीएम एस रमण प्रसाद ने बताया कि हड़ताल में वानांचल ग्रामीण बैंक के लोग भी शामिल हैं.
किसी तरह का कामकाज नहीं होने के कारण करीब 60 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. हड़ताल को देखते हुए पहले से बैंक प्रबंधन की ओर से एटीएम में पैसा तो डाल दिया गया था पर बुधवार की शाम तक शहर के टीन बाजार सहित जिले के 38 में से कई एटीएम में पैसा खत्म हो गया था जिससे ग्राहक एक एटीएम से दूसरे एटीएम चक्कर लगाते देखे गये. हड़ताल की वजह से बंधन बैंक ने बुधवार को नगर परिषद से व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करानेवाले 81 लाभुकों का खाता खोलने से मना कर दिया. नगर परिषद इस बैंक में लाभुक का जीरो बैंलेस पर खाता खोलवा चाहती है.
बैंक इंप्लाइज यूनियन के नेता रवि प्रताप का कहना है कि दो दिन की हड़ताल की वजह से बैंकों का सारा कामकाज ठप हो गया है. अगर सरकार वेतन बढ़ाने के लिए ठोस आॅफर नहीं देती तो आंदोलन तेज किया जायेगा. दो फीसदी वेतन वृद्धि किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी. इधर आइडीबीआइ, आइसीआइसीआइ जैसे ब्रांच के कर्मी भी आंदोलन में दिखे और मांग को लेकर एकजुटता प्रदर्शित नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement