दुमका : उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2014-15 में केजीएबीवी में नामांकन को लेकर प्रखंडवार प्राप्त नामांकन सूची की समीक्षा बैठक में की गयी. डीसी ने प्रखंडवार जनसंख्या के आधार पर 75 प्रतिशत रिक्तियों का निर्धारण कोटिवार राज्यस्तरीय पत्र के आलोक में करने को कहा, जबकि शेष 25 प्रतिशत रिक्तियां बीपीएल श्रेणी से भरे जाने को कहा.
22 मई को सभी बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय नामांकन समिति की बैठक आयोजित करने की बात कही गयी. राज्यस्तरीय पत्र में दिये गये मापदंड के अनुसार कोटिवार बालिकाओं के चयन के लिए मेधा सूची तैयार करने को कहा गया. चयनित बालिकाओं की सूची बीडीओ सहित प्रखंड नामांकन समिति के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर से 23 मई को जिला स्तर पर उपलब्ध कराना होगा. प्राप्त सूची की समीक्षा एवं अनुमोदन के लिए 24 मई को पूर्वाह्न् 11:00 बजे से समाहरणालय में पुन: बैठक आयोजित होगी.
बैठक में उप विकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू, जिला जेंडर समन्वयक सिंहासनी कुमारी, जिला साधन सेवी मनोज कुमार अंबष्ट, समेकित शिक्षा प्रभारी सुधांशु भूषण चतुर्वेदी सहित बीडीओ जरमुंडी, रामगढ़, सरैयाहाट, गोपीकांदर, शिकारीपाड़ा, सभी बीइइओ, सभी कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन तथा प्रखंड स्तरीय नामांकन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.