24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकारीपाड़ा थाना के झुरूको गांव का मामला

काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में हो सकी वार्ता शिकारीपाड़ा : कुछ दिन पूर्व एक आदिवासी युवती के संग हुए दुष्कर्म के आरोपित को पंचायती में पेश नहीं किये जाने के एवज में पहले से तय दस हजार रुपये के लिए मुफस्सिल थाना के काठीजोरिया गांव के प्रधान व ग्रामीणों ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र […]

काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में हो सकी वार्ता

शिकारीपाड़ा : कुछ दिन पूर्व एक आदिवासी युवती के संग हुए दुष्कर्म के आरोपित को पंचायती में पेश नहीं किये जाने के एवज में पहले से तय दस हजार रुपये के लिए मुफस्सिल थाना के काठीजोरिया गांव के प्रधान व ग्रामीणों ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के झुरूको गांव के प्रधान श्याम सुंदर मांझी को गुरुवार दोपहर उसके ही घर में बंधक बना लिया. पुलिस व गांव के अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद नौ हजार रुपये देने के बाद प्रधान को मुक्त किया.
गांव की एक आदिवासी युवती के साथ 17 मई को दुष्कर्म हुआ था. आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने से पास के गांव के ग्रामीणों ने झुरको के ग्राम प्रधान श्यामसुंदर मांझी के घर का घेराव कर लिया था. भीड़ को उग्र होते देख ग्रामीणों ने शिकारीपाड़ा थाना को सुचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर दलबल के साथ व मुफस्सिल थाना के पुलिस को साथ ले झुरको पहुंचे. कहा जा रहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा दुष्कर्म के आरोपित को आदिवासी समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का वादा किया.
इसी बीच दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. झुरको के पास के गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की वादाखिलाफी माना. घर का घेराव किया. इसे लेकर दोनों गांव के ग्रामीण की बैठक की गयी. पुलिस निरीक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि दोनों गांवों के ग्रामीण की बैठक में मामले को सुलझा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें