हड़ताल से डाक संबंधित काम कराने आये लौटे बैरंग
Advertisement
7वां वेतनमान का लाभ नहीं मिलने तक जारी रहेगी हड़ताल
हड़ताल से डाक संबंधित काम कराने आये लौटे बैरंग दुमका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी बुधवार को भी जारी रही. संघ के प्रमंडलीय सचिव मंडल ने कहा कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले पूरे भारत में लगभग तीन लाख कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. […]
दुमका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी बुधवार को भी जारी रही. संघ के प्रमंडलीय सचिव मंडल ने कहा कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले पूरे भारत में लगभग तीन लाख कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. जिससे आमलोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद वर्तमान सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. सहायक सचिव शैलेंद्र कुमार ने कहा कि ये लड़ाई आर-पार की है. कहा कि हम सरकार से भीख नहीं अपने हक व अधिकार मांग रहे हैं. कहा कि 80 प्रतिशत लोग गांव में निवास करते हैं. इन्हीं गांव से जुड़े ग्रामीण डाक कर्मी आम जनता को सेवा प्रदान करते हैं.
कहा कि जब तक डाक कर्मी को सातवां वेतन का लाभ नहीं मिलता है, तब तक देश व्यापी हड़ताल जारी रहेगी. किसी भी हाल में नहीं टूटेगी हड़ताल. हड़ताल में संजय कुमार, आलोक कुमार, अविनाश सिंह, मिकाइल मरांडी, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद चौधरी, निपेन कुमार, सजल कुमार चटर्जी, मुकेश कुमार, हरि कृष्ण चौधरी, मुलिन मुर्मू, नारायण मांझी, राम प्रसाद भगत, बम शंकर मंडल, मुन्ना सिंह, मनोज कुमार, कमल मरांडी, चंद्रावली राय, रामानुज कुमार, मोनिका चंद्र दास, विनय कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement