23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन तीन से बढ़ा कर 20 हजार दे सरकार

दुमका : चिह्नित झारखंड आंदोलनकारी संघ की बैठक केंद्रीय संयोजक विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंदोलनकारियों के विकास के लिए 15 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही अपने हक-अधिकार व उचित सम्मान के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया. इसी क्रम में संघ 29 जून को एक दिवसीय सामूहिक […]

दुमका : चिह्नित झारखंड आंदोलनकारी संघ की बैठक केंद्रीय संयोजक विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंदोलनकारियों के विकास के लिए 15 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही अपने हक-अधिकार व उचित सम्मान के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया. इसी क्रम में संघ 29 जून को एक दिवसीय सामूहिक उपवास करेंगे.

श्री चौधरी ने कहा कि पेंशन 3 हजार से बढ़ा कर 20 हजार करने, झारखंड राज्य गठन से ही पेंशन भुगतान करने, सभी चिह्नित आंदोलनकारियों को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्गत फोटो युक्त पहचान पत्र देने, कमजोर आर्थिक स्थिति वाले सभी आंदोलनकारियों को आवास हेतु शहरी क्षेत्र के आसपास न्यूनतम 10 डिसमिल गैर मजरूआ जमीन की बंदोबस्ती करनेआदि की मांग है.

बैठक में पूर्व विधायक सह केंद्रीय सलाहकार मोहरील मुर्मू ने कहा कि सरकार समय के अनुरूप सम्मान पेंशन राशि की बढ़ोतरी करें. राज्य गठन से ही पेंशन भुगतान हो. मौके पर जिला संयोजक कान्हू मुर्मू, भरत किस्कू, केदार सोरेन, बलदेव रवानी, प्रमिला सोरेन, जागेश्वर हांसदा, लखन टुडू, विनोद कुमार साह, शांति मंडल, इशाद अंसारी, जीसू बास्की, महेंद्र प्रसाद मंडल, महेश मिस्त्री, चुंडा मरांडी, गोसाई सोरेन, दिनेश कापरी, शंकर मरांडी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें