रविवार की शाम रानीश्वर के निकलनी थी बारात
एपेंडिक्स फटने से हुई मौत
जफीर को बेटे के साथ बेटी की भी शादी रविवार को करनी थी.
घटना के कारण लड़के वाले के यहां हुई शादी
सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड के केंदुवा गांव में जिस युवक को रविवार की शाम सेहरा बांध कर बारात में जाना था, उसी दिन युवक का जनाजा निकला और मिट्टी भी पड़ गयी. हुआ यूं कि केंदुवा के जफीर शेख के तीन में से छोटे बेटे आशो शेख की रविवार को बारात निकलने वाली थी. घर में सारी तैयारियां रात को ही पूरी हो चुकी थी.
जफीर को बेटे के साथ बेटी की भी शादी रविवार को करनी थी. शाम को बारात निकलने के लिए गाड़ी तक सज चुकी थी. इधर अचानक दूल्हे को पेट में तेज दर्द उठा. स्थिति गंभीर हुई, तो उसे आनन-फानन में देवघर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक आशो शेख की शादी रानीश्वर प्रखंड के भुईकुमड़ा में लगी थी.इधर देवघर से आशो का शव पहुंचने से पहले उसके बहन को निकाह के लिए वर पक्ष के लोग अपने घर ले गये.
एपेंडिक्स फटने से हुई मौत : बताया जा रहा है कि दूल्हे को एपेंडिक्स की परेशानी थी. एपेंडिक्स की वजह से ही उसे तेज दर्द उठा. असहनीय दर्द रहने की वजह से ही परिजन उसे आनन-फानन में देवघर लेते गये, जहां डाक्टर ने एपेंडिक्स फट जाने की जानकारी दी और वहीं उसकी मौत हो गयी.
छोटे बेटे की थी शादी, पूरे गांव को दी थी दावत : मिली जानकारी के मुताबिक जफीर शेख के दोनों बड़े बेटों ने अपनी पसंद से बाहर ही शादी की थी, इसलिए पिता को गांववालों को दावत न दे पाने का मलाल था. इस बार छोटे बेटे की शादी थी, इसलिए उसने समाज ही नहीं पूरे गांव को दावत दे रखी थी. शादी के दिन बेटे के जनाजे ने मां-बाप को झकझोर कर रख दिया है.