कहा, बंगाल में तृणमूल व झारखंड में झामुमो की डिक्शनरी में विकास शब्द नहीं
Advertisement
जेएमएम व तृणमूल विकास नहीं विनाश चाहती है
कहा, बंगाल में तृणमूल व झारखंड में झामुमो की डिक्शनरी में विकास शब्द नहीं एक नहीं दो-दो झंडे लगायें कार्यकर्ता रानीश्वर : झारखंड की सीमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उन्हें लक्ष्य साधकर डराने-धमकाने तथा पंचायत चुनाव में माहौल को अपने पक्ष में करने में जुटी पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा […]
एक नहीं दो-दो झंडे लगायें कार्यकर्ता
रानीश्वर : झारखंड की सीमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उन्हें लक्ष्य साधकर डराने-धमकाने तथा पंचायत चुनाव में माहौल को अपने पक्ष में करने में जुटी पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा की नेत्री और झारखंड सरकार की मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने ललकारा है तथा कहा है कि ममता बनर्जी शक्तिशाली है. जनता का विश्वास उनके साथ है, तो वह गुंडागर्दी छोड़ सामान्य तरीके से चुनाव संपन्न कराये. सत्ता का दुरुपयोग करना और भाजपा कार्यकर्ताओं का भयादोहन करना छोड़े. मतदाताओं को मत का प्रयोग करने दें. उन्होंने बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं घबरा कर डट कर इसका मुकाबला करने की हिम्मत जगायी. बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके साथ झारखंड के भाजपा कार्यकर्ता हमेशा साथ है.
बंगाल के टीएमसी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बंगाल सरकार झारखंड को कमजोर कभी नहीं समझे. कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है. वोट की राजनीति नहीं करती. कहा कि बंगाल की तृणमूल व झारखंड की जेएमएम विकास नहीं विनाश चाहती है. दोनों ही पार्टी के डिक्शनरी में विकास शब्द ही नहीं है. इन दोनों ही दलों का सिद्धांत लोगों को मूर्ख बनाने की ही रही है. उन्होंने सीमा क्षेत्र में प्रत्येक घरों में कार्यकर्ताओं को भाजपा का दो दो झंडा लगाने का निर्देश दिया. मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने सुमन घोष के घर पर पार्टी का झंडा लगा कर इसकी शुरुआत की. इसके पहले महेशखाला मोड़ पर सिदो कान्हू के मूर्ति पर उन्होंने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
क्या है पूरा मामला ?
दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के झारखंड बंगाल सीमा के बार्डर में रहनेवाले भाजपा कार्यकर्ता सुमन घोष के घर में बंगाल के मोहम्मद बाजार थाना की पुलिस ने दो दिन पहले रात में उनके घर पर उड़ रहे भाजपा का झंडा खोलवा दिया था तथा उन्हें धमकी भी दी थी. मामले में सुमन घोष ने पार्टी में इसकी जानकारी दी थी. जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए गुरुवार को बाॅर्डर में जनसभा का आयोजन की. सभा में उपस्थित रानीश्वर तथा बंगाल के वीरभूम जिले के सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित हुए थे. सभा को जिलाध्यक्ष निवास मंडल, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष उत्तम पाल, विश्वजीत सरकार, रघुनाथ दत्त, लालमोहन माहातो, वीरभूम के भाजपा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण राय, कालोसोना मंडल, आनंद महाराणा, बहादुर मरांडी आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement