रानीश्वर : झारखंड के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होनेवाला है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर बंगाल की राजनीतिक अशांति व्याप्त है. पिछले 7 व 8 अप्रैल को बंगाल के वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए नोमिनेशन करने को लेकर झंझट हुआ था. वहां के सत्तारूढ़ दल के तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था तथा थाने में मामला दर्ज करायी थी. वीरभूम जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण राय ने बताया कि बंगाल में पंचायत चुनाव में कब्जा जमाने तथा भाजपा को चुनाव से दूर रखने के लिए ममता सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर कहर बरसा रही है.
मारपीट सी्रहित विभिन्न मामले में फंसा रही है. सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता अपना घर द्वार छोड़ कर बाहर रह रहे हैं. वीरभूम के लिए के जिला सचिव कालीबाबू ने कहा कि वीरभूम पुलिस 7 अप्रैल को नोमिनेशन के दिन मोहम्मद बाजार थाना में 10056 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा इसके दूसरे दिन 8 अप्रैल को 185 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया. कई कार्यकर्ता जेल में है तो कई हिरासत से बचने के लिए भागते फिर रहे हैं. जनसभा को वैसे भी कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित कर अपना दुख प्रकट किया, जिन्होंने पंचायत चुनाव के लिए नोमिनेशन किया है और चुनाव कैंपेन करने की बजाय झारखंड में शरण लेकर अपनी जान बचाने में लगे हुए हैं.