रामगढ़ : गोड्डा-दुमका मुख्य मार्ग पर ठाड़ीहाट मोड़ के पास अज्ञात ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गोपीकांदर थानांतर्गत कोल्हा गांव की रहनेवाली फुलमनी हेंब्रम (35) रामगढ़ के धोधमा गांव अपने रिश्तेदार यहां अपनी बेटी शर्मिला को लाने गयी थी.
वहां से बेटी को लेकर अपने भाई रसीक हेंब्रम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव कोल्हा लौट रही थी. इसी क्रम में ठाड़ीहाट मोड़ के पास दुमका से रामगढ़ की ओर जा रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे फुलमुनी सीधे ट्रक के अंदर चली गयी और ट्रक सर को कुचलते हुए आगे निकल गया. फुलमुनी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं बेटी शर्मिला और भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना रामगढ़ थाने की पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और दोनों घायल को इलाज के लिए कड़बिंधा अस्पताल ले गयी.
जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों ने घटना स्थल से पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. आक्रोशित ग्रामीण और परिजन मिलकर दुमका-गोड्डा मुख्य मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी को घटना स्थल पर बुलाये जाने के साथ-साथ तीन जगहों पर स्पीड ब्रेकर लगाने, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, घायलों का समुचित इलाज कराने तथा सुबह आठ से शाम आठ बजे तक बड़ी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने आदि की मांग करने लगे. पुलिस द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने के साथ-साथ शव को उठाने का प्रयास किया गया. इस दौरान पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा. ग्रामीण स्थानीय पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हाथापाई करने पर भी उतर आये. देर शाम तक जाम की स्थिति जस की तस बनी रही.