Advertisement
मसलिया पहुंचा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत
मसलिया : मसलिया के कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत लपसापाड़ा में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच चुका है. इस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है. बताया जा रहा है कि झुंड में 19 हाथी शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के तरणीपहाड़ पर उक्त हाथी डेरा जमाये थे. मंगलवार […]
मसलिया : मसलिया के कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत लपसापाड़ा में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच चुका है. इस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है. बताया जा रहा है कि झुंड में 19 हाथी शामिल हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के तरणीपहाड़ पर उक्त हाथी डेरा जमाये थे. मंगलवार अहले लपसापाड़ा पहुंच गये. ग्रामीण एकजुट होकर मशाल और पटाखे जला कर गांव से खदेड़ कर झंडाबेड़ा पहाड़ पर भगा दिया है. गोनो मरांडी, राम जीवन टुडू, अनिल मुर्मू, राधा रंजन टुडू, पांचु मुर्मू आदि ने बताया कि हर साल जंगली हाथी झंडाबेड़ा पहाड़ पर महीनों भर डेरा डाल कर रहते हैं. पहाड़ की तलहटी पर बसे लपसापाड़ा, भालका, दुखियाडीह, रांगामटिया, कोलारकोंदा, सिंगारी, आसनपानी, तालडंगाल, गिदनीपहाड़ी, तरणी, भिटरा के ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement