28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : शहर व शिवपहाड़ सौंदर्यीकरण को लेकर बनेगा नया प्राक्कलन

दुमका : दुमका नगर परिषद‍ के नये बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को चेयरपर्सन श्वेता झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा के अलावा सभी 21 पार्षदों ने भाग लिया. बैठक में 14 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उसमें से अधिकांश जनमुद्दों को पार्षदों ने बहुमत व […]

दुमका : दुमका नगर परिषद‍ के नये बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को चेयरपर्सन श्वेता झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा के अलावा सभी 21 पार्षदों ने भाग लिया. बैठक में 14 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उसमें से अधिकांश जनमुद्दों को पार्षदों ने बहुमत व सर्वसम्मति से पारित कर दिया.

बरसात से पूर्व शहर के सभी छोटे-बड़े नाले की युद्ध स्तर पर सफाई कराने व प्याऊ की टंकियों की सफाई कराने के निर्णय सर्वसम्मति से पारित किये गये. नये परिसीमन में वार्ड के बदले भौगोलिक आकार को देखते हुए नये सिरे से सफाई के लिए निविदा आमंत्रित किये जाने पर भी विमर्श किया गया. वहीं, शहर के विभिन्न चौक-चौराहे के सौंदर्यीकरण के एजेंडे पर भी चर्चा हुई. शिवपहाड़ के सौंदर्यीकरण को लेकर भी सवाल उठा और इसके लिए नये सिरे से प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक अनुमति के लिए भेजे जाने की बात कही गयी. उल्लेखनीय है कि 13 वें वित्त के तहत शिवपहाड़ के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार ने 1.48 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये थे, जो उपयोग न हो पाने की स्थिति में राशि प्रत्यार्पित कर दी गयी थी. इस विषय को लेकर वार्ड पार्षद अरबी खातून ने संबंधित पार्षद द्वारा न लाये जाने की स्थिति में विरोध जताया. कहा कि मनमाने ढंग से एजेंडा लाया जाना सही नहीं है. हालांकि वार्ड 17 की पार्षद को छोड़ सभी ने इस एजेंडे को पारित कर दिया.

वहीं नगर विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये तीन ऑटो टीपर के लिए संविदा पर चालक की नियुक्ति करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. इस दौरान वार्ड पार्षद राजकुमार मोदी द्वारा बिना अवधि विस्तार दिये कुछ संविदा कर्मियों की सेवा लिए जाते रहने का मामला उठाया. कार्यपालक पदाधिकारी ने उनके द्वारा उठाये गये मुद्दे पर पिछले संविदा कर्मियों के संविदा से संबंधित अवधि विस्तार की जांच करा लिए जाने का आश्वासन दिया. नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय, रैन बसेरा, कौशल विकास केंद्र के रखरखाव व संचालन के लिए निविदा, बस स्टैंड, मैक्सी स्टैंड व नगर परिषद‍ नियंत्रणाधीन दुकानों का नये सिरे से निविदा के तहत दुकानों के आवंटन व किराया तय करने, होर्डिंग, पोस्टर व बैनर के लिए दर का निर्धारण करने, शहरी जलापूर्ति के संचालन व संपोषण, चापाकल मरम्मत कराने जैसे कार्य के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को नियमानुसार शीघ्र संपादित कराने के निर्देश दिये. पार्षदों के बैठने के लिए ऊपरी तल्ला के सभागार में इंतजाम करने, रसिकपुर तालाब सौंदर्यीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार करा कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए सरकार को भेजे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक में अध्यक्ष श्वेता झा, उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा, पार्षद वीणा देवी, देव शंकर दे, संजीव कुमार यादव, श्वेता साहा, कौशलेंद्र कुमार, महेश राम, चंदन दास, प्रतिमा कुमारी, इंदु देवी, जहांगीर आलम, राजकुमारी देवी, सीमा देवी, दीपक स्वर्णकार, संगीता दारुका, सीमा देवी, राजकुमार मोदी, अरबी खातून, रेखा देवी, सुमंत कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह व सोनी हेंब्रम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें