23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने तीन दिनों तक बनाया बंधक, पुलिस ने कराया सुलह

शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा प्रखंड के बांसकेंद्री, सरायदहा, कुशपहाड़ी, भिलाइपानी समेत कई जगहों के अभिभावकों ने स्पोंसर विद्यालय आंध्र प्रदेश में नामांकन कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में भालपहाड़ी के पास्टर निंबूलाल सोरेन को थाना में सुपुर्द किया. इससे पूर्व ग्रामीणों ने पैसे वापस कराने की मांग को लेकर तीन दिनों तक बंधक बना […]

शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा प्रखंड के बांसकेंद्री, सरायदहा, कुशपहाड़ी, भिलाइपानी समेत कई जगहों के अभिभावकों ने स्पोंसर विद्यालय आंध्र प्रदेश में नामांकन कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में भालपहाड़ी के पास्टर निंबूलाल सोरेन को थाना में सुपुर्द किया.
इससे पूर्व ग्रामीणों ने पैसे वापस कराने की मांग को लेकर तीन दिनों तक बंधक बना कर रखा था. शुक्रवार शाम पुलिस के हवाले कर दिया था. अभिभावकों के अनुसार पास्टर निंबूलाल सोरेन अपने सहायक बाढ़ बिहार के पास्टर नंद किशोर तांती से मिल कर विद्यालय में निःशुल्क पढ़ाई के नाम पर अभिभावक बांसकेंद्री के मकलु मरांडी से 12 हजार रुपये, बिटिया हेंब्रम से 25 हजार, जरुवाडीह दुमका के कौशल मुर्मू से 40 हजार, मानेशल सोरेन से 8 हजार, प्रेम मुर्मू से 8 हजार, प्रेम वास्की से 8 हजार, बुदी मरांडी से 30 हजार, सुजेन हांसदा से 20 पलटन मुर्मू से, 8 बरसन टुडू, से 30 हजार होपना मुर्मू से 8 हजार, पलटन हेंब्रम से 20, लालू सोरेन से 19 हजार, रेणुका कुमारी से 20 हजार रुपये लिया था. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता कर लिया गया है. निंबूलाल सोरेन अभी अभिभावकों के पैसा वापस करने के लिए एक लाख रुपये लाया है. शेष राशि निंबूलाल सोरेन के सहयोगी लानेवाला है. `

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें