बासुकिनाथ : तालझारी बाजार स्थित वासंती दुर्गा मंदिर प्रांगण में शतचंडी यज्ञ स्थल पर बह रसधारा बह रही है. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ मंडप के हवन कुंड में आहुति दी जा रही है. मंत्र घ्वनि के बीच पूरा क्षेत्र भक्ति में लीन हैं. कथावाचक अवधेश शास्त्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श जीवन को आत्मसात करें. उनके आदर्श को जीवन में उतारने से जीवन सफल हो जाता है. उन्होंने कहा कि सत्संग सुनने से मन का अंधकार दूर होता है. जीने का मतलब पता चलता है.
भगवान की भक्ति मानव के मुक्ति के मार्ग को प्रशस्त करता है. भगवान राम के आदर्श जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन से प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में सीख लेने की जरूरत है. यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है. यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ समिति के दर्जनों सदस्य लगे हुए हैं. यज्ञ स्थल पर मेला लगा हुआ है. आसपास के दर्जनों गांव के बच्चे बड़े मेले का आनंद उठा रहे हैं.