दुमका : उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन स्थित पुलिस मेमोरियल हॉल में दिवंगत पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के असामयिक मृत्यु पर श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एसपी किशोर कौशल, डीएसपी अशोक कुमार सिंह, डीएसपी रौशन गुडिया, साइबर डीएसपी श्रीराम समद, परिचारी प्रवर संतोष कुमार के साथ-साथ झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा तस्वीर पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किये.
इस मौके पर एसपी किशोर कौशल ने प्रवीण कुमार को याद करते हुए कहा कि वे काफी तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई बड़ी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया. उन्होंने कहा कि प्रवीण कुमार सिंह नक्सलियों और अपराधियों पर नकेल कसने वाले अधिकारी के तौर जाने जाते रहेंगे.