दुमका नगर : पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2017 के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा के उपरांत शुक्रवार को 200 अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच की गयी. शेष 33 अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच 18 को सदर अस्पताल में किया जायेगा. मेडिकल जांच सिविल सर्जन डॉ सुरेश कुमार के निर्देश पर डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ चंद्रेश्वरी प्रसाद सिन्हा व डॉ आनंद मोहन सोरेन ने की. मेडिकल जांच में पुलिस विभाग से सार्जेंट रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर विवेकानंद अपने सहयोगी पुलिस दल के साथ शामिल थे.
रंजीत कुमार ने बताया मेडिकल जांच 10 से 13 तक चलाया गया. अभ्यर्थियों का अंतिम मेडिकल जांच 18 को सदर अस्पताल में होगा. दारोगा बहाली के अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच दुमका के अलावा रांची, लोहरदगा, गुमला, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर जिले के सदर अस्पतालों में एक साथ चल रहा है. पांच दिवसीय मेडिकल जांच में 233 अभ्यर्थियों का जांच की जायेगी.