दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन में 2 एसी कोच की व्यवस्था हो
Advertisement
उपराजधानी का दर्जा तो मिला पर नहीं मिल रही सुविधाएं
दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन में 2 एसी कोच की व्यवस्था हो दुमका : भारतीय मजदूर संघ 12 सूत्री मांगों को लेकर सदर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जिला मंत्री शिव शंकर गुप्ता के नेतृत्व में धरना दिया तथा 12 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा. मौके पर जिला मंत्री श्री गुप्ता ने कहा […]
दुमका : भारतीय मजदूर संघ 12 सूत्री मांगों को लेकर सदर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जिला मंत्री शिव शंकर गुप्ता के नेतृत्व में धरना दिया तथा 12 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा. मौके पर जिला मंत्री श्री गुप्ता ने कहा दुमका को उपराजधानी का दर्जा मिलने के बाद भी यहां की जनता को मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां की जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली की समस्याओं से निजाद नहीं मिल पाया है.
शहर में आये दिन ट्रैफिक जाम लगा रहता है, शहर में पार्किंग की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं की गयी है. कहा कि यहां की जनता को एकजुट होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है. क्रम में श्री गुप्ता ने 16 अप्रैल को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. संघ के अध्यक्ष विनोद राउत ने सभी से एकजुटता बनाये रखने एवं मजदूर किसानों के हित में काम करने की बात कही. कार्यक्रम में मनीष कुमार गुप्ता इम्तियाज अंशारी, चंदन गुप्ता, मो तौफीक, अभिजीत, आनंद रजक, मीणा दास, बासु चालक, पिंकू यादव, संजय चालक, गीता देवी, इसरत जहां, अजमेरी बीबी, तापस चालक, नुसरत बीबी आदि मौजूद थे.
प्रमुख मांगें
दुमका में हाइकोर्ट बेंच स्थापित हो
सूचना आयोग का क्षेत्रीय कार्यालय बने
निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले
उपराजधानी में मच्छर के प्रकोप की रोकथाम हो
मरीजों के समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल में जांच मशीन एवं डॉक्टर की नियुक्ति हो
शहर क्षेत्र में वाहन पार्किंग की व्यवस्था हो
शहर में सड़क किनारे पौधारोपण किया जाय
श्रमिक मित्रों का मानदेय निर्धारित किया जाय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement