सिमानीजोड़ निवासी पांडू हेंब्रम ने की थी एसीबी से लिखित शिकायत
Advertisement
शिकारीपाड़ा के अंचल लिपिक चार हजार घूस लेते गिरफ्तार
सिमानीजोड़ निवासी पांडू हेंब्रम ने की थी एसीबी से लिखित शिकायत शिकारीपाड़ा : एसीबी (एंटी क्रप्शन ब्यूरो) की टीम ने मंगलवार को शिकारीपाड़ा अंचल कार्यालय कर्मी महेश प्रसाद साह को चार हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई प्रखंड क्षेत्र के सिमानीजोड़ गांव निवासी पांडू हेंब्रम की लिखित शिकायत पर की गयी […]
शिकारीपाड़ा : एसीबी (एंटी क्रप्शन ब्यूरो) की टीम ने मंगलवार को शिकारीपाड़ा अंचल कार्यालय कर्मी महेश प्रसाद साह को चार हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई प्रखंड क्षेत्र के सिमानीजोड़ गांव निवासी पांडू हेंब्रम की लिखित शिकायत पर की गयी है. जानकारी के अनुसार, अंचल कार्यालय से जमाबंदी नंबर 24 से संबंधित जमीन के विषय में नोटिस निर्गत कर पक्ष रखने का निर्देश जारी हुआ था.
शिकारीपाड़ा के अंचल लिपिक …
जहां 29 अगस्त को कार्यालय पहुंचने पर कागजात देख आरोपी अंचल कर्मी 10 हजार रुपए का मांग करते हुए फैसला उसके हक में करवाने का आश्वासन दिया था. शिकायतकर्ता ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए विनती कर 8 हजार रुपए दो किस्त में रकम देने की बात कही. बाद में शिकायतकर्त्ता पांडू हेंब्रम ने इसकी शिकायत दो अप्रैल को एसीबी प्रमंडलीय कार्यालय में की. पुलिस निरीक्षक विनेश लाल के सत्यापन के बाद मंगलवार को एसीबी टीम द्वारा घूस लेते अंचल लिपिक महेश प्रसाद साह को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया. टीम में पुलिस निरीक्षक के आलावा एसआइ जेपी टोप्पो, सियाराम मिश्रा, शंभू कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement